Bihar News: 4 दिसंबर को मुंगेर स्थापना दिवस मनाया जाएगा. स्थापना दिवस के दूसरे दिन 5 दिसंबर को पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. मैराथन दौड़ की वजह से बड़े वाहनों का परिचालन सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक नहीं होगा. वहीं, छोटे वाहनों के रूट बदले जाएंगे.

‘बबुआ घाट पर होगी गंगा महाआरती’ 

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन 4 दिसंबर को केक कटिंग सेरेमनी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद मद्य निषेध, बाल-विवाह रोकथाम और दहेज मुक्त बिहार को लेकर मानव श्रंखला व प्रभात-फेरी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में अव्वल आने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. शाम को बबुआ घाट पर गंगा महाआरती होगी.

5 दिसंबर को होने वाली मैराथन दौड़ के लिए रूट चार्ट जारी 

  • मैराथन दौड़ का प्रारंभ बिंदु शहीद स्मारक हेरुदियारा है.
  • हेरुदियारा से सुबह 6 बजे दौड़ शुरू होगी.
  • वहीं, दौड़ का अंतिम बिंदु बाहाचौकी, क्रैश बैरियर है, जो लखीसराय जिले का बॉर्डर है.
  • शहीद स्मारक हेरुदियारा से शुरू होकर बाहाचौकी तक 42.195 किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी.
  • अब तक एक हजार से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
  • अगर किसी कारणवश कोई धावक या खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, तो वह सीधा भी हिस्सा ले सकते हैं.

अभिनेत्री मंदिरा बेदी बढ़ाएगी उत्साह

मुंगेर प्रमंडल में पहली बार आयोजित हो रहे मैराथन दौड़ में धावकों के उत्साहवर्धन के लिए जिला प्रशासन ने बॉलीवुड अभिनेत्री व स्टार एंकर मंदिरा बेदी को बुलाया है. मंदिरा बेदी अपनी जादुई आवाज और धावकों के साथ कदम-ताल कर हौसला आफजाई करेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिरा बेदी 4 दिसंबर को ही मुंगेर आ रही है. वैसे अभिनेत्री की एक वीडियो भी प्रशासनिक स्तर पर इंटरनेट मीडिया पर डाला गया है. उन्होंने मैराथन दौड़ के लिए स्लोगन दिया है- ‘फिट मुंगेर, हिट मुंगेर’.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोगों ने गर्म जोशी के साथ किया स्वागत