दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए 16 मार्च का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा कर इतिहास रचा था. 10 साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में सचिन ने आज ही के दिन 114 रनों की शतकीय पारी खेल यह कारनामा किया था. मास्टर ब्लास्टर के इस एतिहासिक पारी के बावजूद बांग्लादेश के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का टीम इंडिया का सपना टूटा था.
कैसा रहा था मैच
बता दें कि एशिया कप 2012 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए, सचिन तेंदुलकर के शतक और विराट कोहली व सुरेश रैना के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाया था. इस स्कोर को मेजबान टीम ने तमीम इकबाल (70), जहरुल इस्लाम (53) और नासिर हुसैन (54) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट और चार गेंदें रहते हासिल कर लिया था. इस हार की वजह से भारत 2012 के एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया और पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया था.
इसे भी पढ़ें – Holi Hair Care : होली पर रंग खेलने से पहले कर लें ये 5 काम, बर्बाद नहीं होंगे बाल …
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं, वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ मौजूद हैं. 70 शतकों के साथ विराट कोहली तीसरे स्थान पर है और फैंस पिछले दो साल से उनके बल्ले से शतक का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – डायरेक्टर ने एक्टर दर्शन कुमार को दिखाया था 20 मिनट का खौफनाक वीडियो, सच्चाई सामने लाने के लिए किया फिल्म …
इस वजह से हुई थी सचिन तेंदुलकर की आलोचना
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 114 रनों की पारी खेलने के लिए 147 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान उन्होंने 12 चौकों और एक छक्का लगाया था. क्रिकेट पंडितों ने भारत की हार के बाद सचिन की पारी की आलोचना की थी और कहा था कि उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए काफी गेंदे ली. मगर सचिन के अलावा कोहली ने भी 82 गेंदों पर 66 रन बनाए थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक