लंदन। आज दुनिया की निगाहें ब्रिटेन में होने वाली शाही शादी पर टिकी हुई हैं. आज प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. दोनों की शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. शाही शादी लंदन के पास विंडसर में होगी, जिसमें दुनियाभर से मेहमान आमंत्रित होंगे. बता दें कि विंडसर पिछले एक हज़ार सालों से राजपरिवार का निवास रहा है.

ये रॉयल वेडिंग विंडसर किले के सेंट जॉर्जेज़ चैपल में होगा. यहां 600 मेहमान शादी में शामिल होंगे. रिसेप्शन में शामिल होने के लिए 200 लोगों को न्योता दिया गया है. वहीं पूरे ब्रिटेन में शादी समारोह बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर लोग देख सकेंगे.

प्रियंका चोपड़ा भी हैं आमंत्रित

जानी-मानी ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी शाही शादी में शामिल होने का न्योता मिला है. प्रियंका को अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको से दुनियाभर में लोकप्रियता मिली. अमेरिकी सिनेमा से जुड़ी होने के कारण प्रियंका और मेगन के बीच अच्छी फ्रेंडशिप है. इसलिए मेगन ने प्रियंका को खास तौर पर इन्वाइट किया है.

वहीं भारत की सुहानी जलोटा को भी शादी में शामिल होने का न्योता मिला है. सुहानी फोर्ब्स मैगजीन की तरफ से जारी की गई ‘क्वीन यंग लीडर अवार्ड-2017 ‘ की विजेता हैं. सुहानी ‘मायना महिला फाउंडेशन’ की मालिक हैं. इसके तहत वे महिलाओं के हितों और उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काम करती हैं. सुहानी और मेगन ने साथ मिलकर कई सामाजिक कार्यों में योगदान दिया है, जिसके कारण इनकी दोस्ती हुई और अब वे इस रॉयल वेडिंग में इनवाइटेड हैं.

इस शादी में भारतीय मूल की एक अन्य महिला भी आमंत्रित हैं. इनका नाम है रोजी गिंडे. दरअसल ये मूल रूप से भारत के पंजाबी परिवार की हैं. ये बिस्किट बनाने वाली कंपनी ‘मिस मैकरून’की फाउंडर हैं. इनकी कंपनी अपना प्रॉफिट युवाओं के रोजगार और ट्रेनिंग पर खर्च कर देती हैं.

पिछले महीने एक प्रोग्राम के दौरान शाही परिवार ने उनकी कंपनी द्वारा बनाए बिस्किट्स खाए थे, जो उन्हें बेहद पसंद आए. यहां तक कि ब्रिटेन के शाही परिवार ने उन्हें खास मौकों पर अपनी सेवाएं देने के लिए कहा. बता दें कि रोजी ने यूनिवर्सिटी कॉलेज बर्मिंघम से शेफ का प्रशिशक्षण लिया है. ब्रिटेन में बिजनेस और सामाजिक कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली रोजी को अपने काम के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.