Margashirsha Purnima: पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा और व्रत 15 दिसंबर को रखा है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है. इनके साथ चंद्र देव की भी पूजा की जाती है. सफेद रंग शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक है. चंद्रमा को शांति और मन का प्रतीक माना जाता है और सफेद रंग चंद्रमा से जुड़ा हुआ है. इसलिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करना लाभकारी हो सकता है.

मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के दिन कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं, जिनसे शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन दान का भी बहुत महत्व है. मार्गशीर्ष माह के दिन गंगा स्नान करना शुभ माना जाता है. अब ऐसे में इस दिन चंद्रदोष से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.

Margashirsha Purnima के दिन चंद्र देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो इस दिन चंद्रमा की विधिवत पूजा करनी चाहिए और चंद्रदेव मंत्रों का जाप सही ढंग से करना चाहिए. इससे लाभ तो होता ही है साथ ही सुख, समृद्धि और सौभाग्य भी मिलता है. इसके अलावा अगर आपका मन शांत नहीं है तो चंद्रदेव की पूजा करें. इससे बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं.