स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा टीम प्रबंधन विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम (Indian cricket team) में लगातार बैक कर रही है. इसके पीछे की सोच सूर्यकुमार की चारों दिशाओं में शॉट्स खेलने और तेजी से रन बनाने की काबिलियत को बताया जा रहा है. कई पूर्व क्रिकेटरों को उनमें एक्स फैक्टर नजर आता है. इसका प्रमाण उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मोहाली (Mohali) में खेले गए पहले वनडे में हाफ सेंचुरी लगाकर दी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने सूर्या की जमकर तारीफ की. वॉ ने कहा कि सूर्या में 50 ओवर के खिलाड़ी बनने के सभी गुण मौजूद हैं.
बता दें कि, आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सूर्या नंबर-1 बल्लेबाज हैं. लेकिन, वनडे में उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा के साथ न्याय करते नहीं दिख रही है. बावजूद इसके उन्होंने आगामी विश्व कप की भारतीय टीम में जगह मिली है और उन्होंने इसे सही ठहराने के लिए शुक्रवार को मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ा. सूर्या ने अब तक 28 वनडे मैचों में 25.52 की औसत से 587 रन बनाए हैं.
वॉ ने कहा कि, यह उन डक्स (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के तीन मैचों में शून्य पर आउट) के बारे में नहीं है. वे सभी चीजें जिनके बारे में लोग बात कर रहे हैं, क्या वह सिर्फ एक टी20 खिलाड़ी है? क्या वह 50 ओवरों का खिलाड़ी बनने के लिए पर्याप्त है? उन्हें यकीन है कि आप रातों-रात अपनी प्रतिभा नहीं खोते. टी20 क्रिकेट और 50 ओवर क्रिकेट में बुनियादी बातें समान हैं. गेंद को मारो, जोर से दौड़ो, खराब गेंद को चौकों-छक्कों में तब्दील करो, वह ये सभी चीजें वास्तव में अच्छी तरह से कर सकता है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि, यह सिर्फ सूर्या के खराब फॉर्म से मुक्त होने और बाहर निकलने की चिंता न करने की बात है. यही एक चीज है जो बल्लेबाजों को हमेशा पीछे रखती है जिससे वो खिलाड़ी आउट होता है. अगर आप उसके बारे में नहीं सोचते हैं, तो आपकी स्वाभाविक प्रवृत्ति हावी हो जाएगी और वह ठीक हो जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें