रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि निगम मंडल की पहली सूची में संघर्ष के साथियों को मौका दिया जा रहा है. क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को आगे की सूचियों में साधा जाएगा. उन्होंने कहा कि पहली सूची में जो पार्टी के जाने-माने चेहरे हैं, उनके नाम आएंगे. पहली सूची हाई कमांड की मंज़ूरी के बाद जारी कर दी जाएगी.
दिल्ली में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया से चर्चा के बाद सूचियों को अंतिम रुप देकर रायपुर लौटे मोहन मरकाम ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद ही निगम मंडल की सूची बनी है. इसलिए इन नामों से  वरिष्ठ नेता संतुष्ट होंगे.
मरकाम ने स्पीकर चरणदास मंहत की नाराज़गी की ख़बरों को खारिज किया है. मरकाम ने कहा कि उनसे अच्छे संबंध है. उनकी नाराज़गी का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि संगठन में नियुक्तियां बड़े नेताओं से विचार करने के बाद ही हुई हैं. मरकाम ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय के लगाए आरोपों को दबाने के लिए भाजपा प्रोपोगेंडा फैलाना चाहती है.लेकिन मंसूबे सफल नहीं होंगे.
अपनी एक दिवसीय दिल्ली यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए मरकाम ने कहा कि वे पुनिया के निर्दशन में दिल्ली गए थे. पुनिया ने निगम मंडल के नामों पर चर्चा करने के लिए बुलाया था. वे समन्वय समिति द्वारा प्रस्तावित नामों को लेकर गए थे. इन नामों पर विस्तार से चर्चा हुई.
सूची को अंतिम रुप देने के लिए आलाकमान के पास भेजा गया है. अब वहां से स्वीकृति के बाद निगम-मंडल की घोषणा हो जाएगी. मरकाम ने बताया कि संसदीय सचिव के नामों पर भी विचार -विमर्श हुआ है. हाईकमान की स्वीकृति के बाद उस पर भी मुहर लग जाएगी.