रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष मोहन मरकाम ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया है कि राज्य में पंचायत चुनाव में कांग्रेस एकतरफा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 146 जनपदों में से 100 से ज्यादा जनपदों और 28 में से 20 से ज़्यादा जिलों में अध्यक्ष कांग्रेस के बनेंगे.

मरकाम ने कहा है कि 258 जिला पंचायत सदस्यों में से 147 जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के चुने गए हैं जबकि भाजपा के 95 सदस्य जीते हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

बस्तर जिले में कांग्रेस के पिछड़ने पर उन्होंने कहा कि इसे संज्ञान में लेंगे और इसका क्या कारण है, पता करेंगे. उन्होंने कहा कि बस्तर के बाकी 6 जिलों में कांग्रेस आगे है. अभी पूरे प्रदेश के रिजल्ट मंगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जहां से चुनकर मंत्री और सांसद आए हैं. उन्हें वहां जिलाध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष का चुनाव जीताने की ज़िम्मेदारी दी गई है.

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि दो चरणों में ज़्यादातर कांग्रेस जीती है. अब भाजपा उन्हें अपना बताए ये अलग बात है. उन्होंने भाजपा के नगरीय निकाय चुनाव में खरीद फरोख्त के आरोपों को भी खारिज कर दिया.