शिवम मिश्रा, रायपुर. राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर नारायण चंदेल के बेटे को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. मरकाम ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बताएं आदिवासी बेटी के दुष्कर्म के आरोपी को कहा छुपाकर रखे हैं. पूरा प्रदेश भाजपा के बलात्कारी प्रेम को देख रहा है.

मरकाम ने कहा, पुलिस अपराधी को खोजने लगातार दबिश दे रही है. नारायण चंदेल खुद अज्ञातवास में चले गए हैं. शंका है नारायण चंदेल अपने पुत्र को कहीं भाजपा शासित राज्य में छुपाकर तो नहीं रखे हैं. कांग्रेस नारायण चंदेल से इस्तीफे की मांग करती है. साथ ही वे अपने बेटे आरोपी पलाश चंदेल को सरेंडर कराएं. भाजपा दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक बलात्कारियों और दुराचारियों के समर्थन में खड़ी नजर आ रही है. दिल्ली में देश की नामचीन महिला पहलवान एक दुराचारी के खिलाफ आंदोलनरत है, जो भाजपा का सांसद है. महिला पहलवान न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन कमेटी बनाकर इसमें लीपापोती भी की जा रही है.

भाजपा आदतन अपराधियों को बचाने वाली संगठन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने कहा, भाजपा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सिर्फ दिखावटी नारा है. भाजपा आदतन अपराधियों को बचाने वाली संगठन है. महिला सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ पोस्टरबाजी और बयानबाजी की राजनीति चल रही है. अपराधियों के साथ खड़े होना भाजपा का संस्कार है. भाजपा कार्यकारिणी में आदिवासी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना की निंदा तक नहीं की गई. इससे समझ आता है कि भारतीय जनता पार्टी वैचारिक दरिद्रता के साथ गुजर रही है.

बेटियों के साथ घटनाओं पर चुप्पी क्यों साध लेती है भाजपा
मरकाम ने कहा, भाजपा की गुजरात सरकार ने जेल में बंद सजायाफ्ता 11 बलात्कारियों को रिहा कर दिया और भाजपा से जुड़े नेता उन बलात्कारियों को हार फूल की माला पहना रहे थे, मिठाई खिला रहे थे जैसे वह जंग जीत कर आए हैं. मुंगेली में भाजपा नेता घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करता है. भाजपा आखिर बेटियों के साथ हो रही घटनाओं पर चुप्पी क्यों साध लेती है. भाजपा पलाश चंदेल को संरक्षण देकर बचाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें –  Cheap Flight Ticket : क्या आपको भी करना है हवाई सफर, सिर्फ 1126 रुपए में घूमें 68 शहर, जानिए कैसे…

राजधानी के जयस्तंभ चौक पर बड़ा हादसा : डिवाइडर से टकराई बारातियों से भरी बस, 15 से ज्यादा लोग घायल

CG CRIME : बैंक मैनेजर की पत्नी ने की आत्महत्या, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद, रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर समेत चार लोग गिरफ्तार

CRPF में 1458 पदों पर होगी भर्ती : 12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन, 90 हजार से ज्यादा सैलरी, जानिए अप्लाई करने का लास्ट डेट…

रायपुर में दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक बसें : नगर निगम चलाएगा 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें, जानिए कब से मिलेगी सुविधा…