भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. दीपावली (Diwali festival) आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. घर की सफाई, कपड़े, गहनों, ईत्यादी की शॅापिंग इन सब की शुरूआत हो गई है. ऐसे में दीपावली है और मिठाईयां ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. लोग पहले से ही मिठाईयो की लिस्ट बना लेते है और यह सोच लेते है कि कौन सी मिठाई खरीदनी हैं. लेकिन भारत में नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, लोग मेवे, काजू बर्फी, ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) के लड्डू जैसी परंपरागत मिठाई (Traditional Sweets) के साथ ही विदेशी चॉकलेट्स को भी काफी पसंद कर रहे है.

आपकों बता दें कि मार्केट में नकली मिठाई (Fake Sweets) और लोगों में हेल्थ को लेकर अवेयरनेस बढ़ी है. लोगों की पसंद को देखते हुए इस बार शहरों के बाजार पारंपरिक मिठाइयों के अलावा ड्राई फ्रूट्स और विदेशी चॉकलेट्स के गिफ्ट (Gift Packs of Exotic Chocolates) पैक से गुलजार हैं. दुकानदारों के मुताबिक दिवाली को अभी हफ्तेभर का वक्त बाकी है लेकिन उनके पास अभी से पैक ड्राई फ्रूट्स और विदेशी चॉकलेट्स के गिफ्ट पैक के एडवांस में ऑर्डर आ रहे हैं.

इन चॉकलेट्स की है भारत में डिमांड

गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट देना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. इटली वाली चॉकलेट से लेकर अफ्रीकन वाली चॉकलेट भी खूब डिमांड में है. इसमें कई तरह की ड्राई फ्रूट्स भी हैं, रॉयल गिफ्ट (Diwali Royal Gift) के रूप में विदेशी चॉकलेट मार्केट में अवेलेबल है.

इसके अलावा पिस्ता किशमिश, चॉकलेट क्रम्ब्स, केसर और कई रॉयल ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट पैक (Royal Dry Fruits Gift Pack) मार्केट में अवेलेबल है जो की बॉक्स में पैक करके बेचा जा रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. चॉकलेट कप केक्स, नानखटाई, कैरट वॉलनट केक और पीनट बटर कुकीज़ भी बाजार में उपलब्ध है.

Read more- Diwali Festival 2023: इस दिवाली घर आये मेहमानों का रखें कुछ इस तरह ख्याल, घर में बनाये टेस्टी और हेल्थी फूड…

इन दिवाली स्पेशल मिठाइयों की भी है खूब डिमांड

भारत में बढ़ती हेल्थ अवेयरनेस के साथ लोगों के मिठाई खाने के स्वाद में भी बदलाव आ रहा है. शुगर फ्री मिठाई, एप्पल मिठाई, गोंद के लड्डु, बेसन के लड्डू, नारियल चमचम, काजू दिलवहार, काजू कतली (Kaju Katli), स्ट्रॉबेरी मिठाई, केसर भोग, केसर चमेली, ड्राई फ्रूट्स, लड्डू, काजू बर्फी और शुगर फ्री काजू बर्फी (Suger free Kaju Barfi) जैसे कई तरह की मिठाई दिवाली को देखते हुए विकल्प में है. देशी घी से निर्मित और बिना मावे की मिठाईयां भी डिमांड में हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus