मनोज यादव, कोरबा। दशहरे के मौके पर रावण के पुलते हर गांव-शहर में जलाए जाते हैं. मंगलवार को रावण के पुतला का दहन किया जाना है जिसको लेकर जिले के सीतामढ़ी में रेडीमेड रावण की बिक्री शुरू हो गई है. यहां बाजार में रावण करे पुतलों की कीमत 100 रुपए से लेकर 5000 हजार रुपए तक है. हालांकि साइज और डेकोरेशन के लिहाज से कीमत तय की गई है.
बारिश ने इस बार रावण के पुतले के धंधे को थोड़ा मंदा जरूर कर दिया है लिहाजा इसके शिल्पकार मायूस भी नजर आ रहे हैं. बाजार में हर तरफ सिर्फ रावण ही रावण नजर आ रहे हैं. यहां हर तरह की साइज में विशालकाय दशमुंह वाले पुतले देखने को मिल जाएंगे. दशहरे के लिए पुतला जलाने के लिए दूर दूर से लोग रावण खरीदने के लिए शहर आ रहे हैं.
वहीं दुकानदरों का कहना है कि इस बार मौसम की मार से व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा है पिछले साल कुछ रावण बच गए थे इसे दुरुस्त कर इस साल खपाने का प्रयास किया जा रहा है यानी रावण भी स्टॉक में रहता है.
खैर रावण के खरीदार बड़ी तादाद में दुकानों पर आ रहे हैं. रावण खरीद रहे युवाओं का कहना है कि हम लोग रावण को बुराई का प्रतीक मानते हैं. दहहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. और बुराई पर अच्ई की जीत हुई थी. इसलिए रावण का पुतला दहन किया जाता है.