सुप्रिया पांडेय, रायपुर। दीपावली के अवसर पर रायपुर के बाजारों में रौनक नजर आ रही है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने विभिन्न बाजारों का जायजा लिया, जहां कोरोना के बाद बड़ी संख्या में ग्राहकों को देख व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

रायपुर में दिवाली के अवसर पर पटाखों की दुकाने सज चुकी है. इस बार विभिन्न प्रकार के पटाखें बाजार में उपलब्ध है, व्यापारियों का कहना है कि इको फ्रेन्डली पटाखों की मांग ज्यादा है, वहीं खरीदारों का कहना है कि परिवार के सदस्य काफी समय से घर पर बोर हो रहे थे, त्योहार है तो पटाखों से रौनक लौटने की उम्मीद है. कुल मिलाकर देखें तो पटाखों का बाजार अच्छा चल रहा है.

दिवाली के अवसर पर घरों में सजावट का भी अपना अलग महत्व है, रायपुर के झालर दुकानें भी गुलजार नजर आ रहे हैं, जहां व्यापारियों का कहना है कि इस बार विभिन्न तरह के झालर बाजारों में उपलब्ध है. पहले की तुलना में इस बार व्यापार बेहतर है.

त्योहार हो और मिठाई ना हो तो कुछ अधूरा सा लगता है, रायपुर की मिठाई दुकानों में इस बार खास तरह की वैराइटी उपलब्ध है. रायपुर के राजघराना स्वीट्स में 24 कैरेट शुद्ध सोने से निर्मित मिठाई लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, मिठाई की कीमत 21 हजार रुपए किलो है. काफी महंगी होने के बाद भी लोग थोड़ी मात्रा में मिठाई की खरीद्दारी करते नजर आ रहे हैं.