शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश अनलॉक की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अगल गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक हो रहे हैं. जबकि प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनलॉक को लेकर व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की व्यापारी संगठनों के साथ बैठक हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया है कि गुरूवार से पूरी तरह से बाजार खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : हड़ताल वापसी से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने जूडा अध्यक्ष को हटाया

प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग की व्यापारी संगठनों की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि बाजार खुलने से पहले सभी व्यापारी बुधवार अपने-अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब राजधानी में शनिवार को लॉकडाउन नहीं होगा, सिर्फ रविवार को ही शहर में लॉकडाउन रहेगा.

इसे भी पढ़ें ः जूडा हड़ताल ः अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, जूनियर डॉक्टरों ने HC से की ये मांग

गौरतलब  है कि व्यापारियों ने सरकार के नियमों का विरोध किया था. व्यापारियों का कहना था कि जब प्रदेश में शराब दुकानें खुल सकती हैं तो कपड़ा दुकान क्यों नहीं खुल सकता है. वे भी टैक्स देते हैं. उनका कहना था कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते अब घर चलाना मुश्किल हो गया है, कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं. वहीं कलेक्टर ने कहा कि नियमों के तहत धीरे-धीरे बाजारों को खोला जा रहा है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें