Marriage Auspicious Dates Before Kharmas: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को थी. इसी पावन दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागे, जिससे चातुर्मास का समापन और मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो गया. बीते चार महीनों से रुके विवाह, गृह प्रवेश और यज्ञ जैसे कार्यों में अब फिर से रौनक लौट रही है.

Also Read This: गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 2025: जानिए व्रत की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Marriage Auspicious Dates Before Kharmas
Marriage Auspicious Dates Before Kharmas

विवाह का शुभ आरंभ

ज्योतिष गणना के अनुसार, देवउठनी एकादशी से लेकर 16 दिसंबर तक विवाह के कुल 17 अत्यंत शुभ मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद 16 दिसंबर से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश (खरमास) के साथ ही विवाह पर रोक लग जाएगी.

महीना – विवाह के शुभ मुहूर्त

नवंबर में – 14 मुहूर्त
दिसंबर में – 3 मुहूर्त
कुल मुहूर्त – 17

Also Read This: मार्गशीर्ष माह शुरू: श्रीकृष्ण की पूजा में शामिल करें ये चीज, बदल जाएगी किस्मत

नवंबर-दिसंबर के प्रमुख शुभ दिन

नवंबर – 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर – 4, 5, 6

दिसंबर में विवाह के कम मुहूर्त का कारण

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दिसंबर में विवाह के शुभ अवसरों में कमी का कारण शुक्र ग्रह का अस्त होना है. ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य और वैवाहिक सुख का प्रतीक माना गया है. 11 दिसंबर के आसपास शुक्र के अस्त होते ही मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा.

अगला शुभ काल कब से? (Marriage Auspicious Dates Before Kharmas)

खरमास के बाद 14 जनवरी 2026, मकर संक्रांति से पुनः विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी. जो परिवार इस वर्ष के अंत से पहले शादी का आयोजन करना चाहते हैं, उनके लिए ये 17 तिथियाँ बेहद शुभ और फलदायी मानी जा रही हैं.

Also Read This: Rohini Vrat 2025: जैन परंपरा का विशेष व्रत कल, जानें इसका महत्व, विधि और मिलने वाले पुण्य फल