हेमंत शर्मा, इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी में नाकामी के बाद हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी आयुष अग्निहोत्री पेशे से सिविल इंजीनियर है, लेकिन दिमाग से ऐसी साजिशें बुन रहा था जिन्हें सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई।

कुंडली नहीं मिलने से रिश्ता टूटा

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक युवती से शादी तय होने के बाद कुंडली ना मिलने से रिश्ता टूटने की खुन्नस में उसकी AI तकनीक से फर्जी अश्लील तस्वीरें तैयार कीं। इसके बाद उन तस्वीरों को पोस्टर बनाकर युवती के घर के आसपास, अलग-अलग इलाकों की दीवारों पर और यहां तक कि सार्वजनिक शौचालयों में भी चिपकाया। इन पोस्टरों पर युवती का मोबाइल नंबर भी लिखा जाता था, ताकि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा सके। यही नहीं, सनकी आशिक ने युवती को तेजाब फेंकने की धमकी भी दी थी।

दोनों परिवारों की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए

आरोपी लगातार युवती और उसके परिवार को डराने, बदनाम करने और सामाजिक रूप से तोड़ने की साजिश रच रहा था। पुलिस के मुताबिक वह युवती के मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों को भी AI से बनी आपत्तिजनक तस्वीरें भेजता था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों परिवारों की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। रिश्ता आगे बढ़ा, लेकिन कुंडली नहीं मिलने पर युवती के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। यही बात आरोपी के अहंकार पर चोट बन गई और उसने बदला लेने की ठान ली।

चेहरे पर मास्क लगाकर चलता था

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया। वह इंदौर से बसों में सफर कर उज्जैन, देवास, खातेगांव, आष्टा और धार जैसे शहरों के डाकघरों से पोस्टर और आपत्तिजनक सामग्री डाक से भेजता था, ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सके। सफर के दौरान वह चेहरे पर मास्क लगाकर चलता था और अपने साथ कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था।

क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूला कि उसने क्राइम पेट्रोल का शो देखकर इस तरह की हरकतों के तरीके सीखे। पुलिस का कहना है कि डिजिटल फॉरेंसिक जांच में AI से बनाई गई तस्वीरों के सबूत मिले हैं, जिससे केस और मजबूत हुआ है। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट, महिला उत्पीड़न और धमकी से जुड़े गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m