अनूप मिश्रा, बहराइच। जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में दहेज में चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर शादी टूटने से आहत एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

कार न मिलने पर शादी तोड़ी

हुजूरपुर क्षेत्र के जलालपुर बसहिया दरगाही निवासी अमीरुद्दीन ने बताया कि उसकी बहन नाजिया का विवाह छह माह पूर्व रज्जबपुरवा पुरैनी निवासी युवक से तय हुआ था। मंगनी की रस्म भी पूरी हो चुकी थी और इसी माह के अंत में शादी होनी थी। आरोप है कि शनिवार को युवक ने फोन कर दहेज में चार पहिया वाहन न मिलने पर शादी तोड़ने की बात कही।

READ MORE: यूपी वाले हो जाएं सावधान! बदलने वाला है प्रदेश का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

इससे क्षुब्ध होकर नाजिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे पहले सीएचसी कैसरगंज ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु से पूर्व अस्पताल चौकी पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया। मृतका के भाई ने युवक व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।