रायपुर। शादी के निमंत्रण पत्र तो आपने तरह-तरह के देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे निमंत्रण शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पढ़ने के बाद आप दिल से कहेंगे… वाह, शुभान अल्लाह, ऐसा विचार हमें क्यों नहीं आया.
दाऊपारा, मुंगेली निवासी हाजी शेख मजीद अपने बेटे शेख फैजल की शादी जबलपुर निवासी मुबीन खान की बेटी सना नाज से करने जा रहे हैं. 5 दिसंबर निकाह होगा. शादी के लिए बांटा जा रहा कार्ड न केवल ठेठ छत्तीसगढ़ी में है, बल्कि उसमें छत्तीसगढ़ी हास-परिहास का पुट भी है. कुल मिलाकर पूरा आमंत्रण पत्र शुरू से लेकर आखिरी तक पठनीय है. बातों को ज्यादा विस्तार न देते हुए सीधे कार्ड पेश कर रहे हैं…