मुंबई. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शाही शादी में मेहमानों का जमावड़ा लग गया। सेलिब्रिटी से लेकर राजनीति और खेल जगत की हस्तियों को इस शादी का निमंत्रण भेजा गया है।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इस खास मौके का हिस्सा बने। टोनी के साथ उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर भी इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं। इसके साथ ही शाही शादी में पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी पहुंचे। इस मौके पर अंबानी के निवास स्थल एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी को भव्य बनाने में मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
सोशल मीडिया पर अंबानी शानदान की शाही शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि थीम का ध्यान रखा गया है। डेकोरेशन में रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इस साथ ही कृष्ण जी की मूर्ति के अलावा कई और तरह के डेकोरेशन नजर आए।