अजय नावदेव,शहडोल। हेलीकॉप्टर क्रैश में विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सिंह समेत 13 लोगों की जान चली गई. देश के पहले CDS जनरल रहे बिपिन रावत मध्य प्रदेश के शहडोल के दामाद थे. उनका विवाह 1986 में स्थानीय रियासत के कुंवर मृगेन्द्र सिंह की बेटी मधुलिका सिंह से हुआ था. उनकी शादी शहडोल राज घराने के पुरोहित सुनील द्विवेदी बिन्नू ने लड़की पक्ष से दिल्ली में शादी कराई थी.

पुरोहित सुनील द्विवेदी बिन्नू बताते हैं कि मधुलिका सिंह की शादी बिपिन रावत के साथ तय हुई थी. जिनका वर्ष 1986 में भटिंडा में तिलक कार्यक्रम हुआ, जहां वे पुरोहित के रूप शामिल थे. उन्हें कुंवर मृगेन्द्र सिंह शादी कराने ले गए थे.

इस कार्यक्रम में बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत से भी मुलाकात हुई, उनका स्वभाव बहुत अच्छा था. पुरोहित सुनील ने मधुलिका सिंह और बिपिन रावत की दिल्ली के होटल कनिष्का में शादी सम्पन्न कराई थी. सुनील द्विवेदी पुरोहित परिवार से हैं.

MP के शहडोल में है बिपिन रावत का ससुराल: राजपरिवार की बेटी है पत्नी मधुलिका सिंह, जानिए जनरल के बारे में सब कुछ

सुनील द्विवेदी आगे बताते हैं कि जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सिंह दोनों का सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन से पूरा शहडोल संभाग में शोक की लहर है. बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका के दुखद निधन के बाद उनके ससुराल पक्ष में शहीद बिपिन रावत की सास ज्योति प्रभा, बड़े साले हर्षवर्धन और छोटे साले यशवर्धन सिंह है. जबकि जनरल रावत और मधुलिका सिंह की दो बेटी है. बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है, जबकि छोटी तारिणी रावत अभी पढ़ाई कर रही है.

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक जवान घायल है. इस घटना के बाद से देश भर में गम का माहौल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus