शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में इस महीने अब शादी – विवाह नहीं होंगी। कलेक्टर अविनाश लावनिया ने आदेश जारी कर सभी शादी – विवाह पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कलेक्टर ने शहर वासियों से अपील की है कि शादी के साथ ही सभी सामाजिक कार्यक्रमों को भी इस महीने स्थगित करने की अपील की है।
दरअसल प्रदेश के साथ ही राजधानी भोपाल में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में शादी-ब्याह सहित किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में कोरोना का संक्रमण तेजी फैलने का खतरा रहता है। साथ ही प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां शादी-ब्याह में किसी एक से फैलते हुए संक्रमण सैकड़ों को अपनी चपेट में ले लिया है। लिहाजा कलेक्टर ने शादी सहित सभी कार्यक्रमों पर मई तक रोक लगा दी है।