आगरा. उत्तर प्रदेश के मोहब्बत की नगरी आगरा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां 14 महीने पहले हुई शादी के बाद पत्नी अब पति को तलाक देने की जिद पर अड़ गई है. तलाक की वजह भी बेहद अजीब है… जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. तलाक की वजह कुछ और नहीं बल्कि पत्नी का मोटा होना.

अब आप सोच रहे होंगे कि पत्नी के मोटे होने पर पति तलाक दे रहे रहा… जी नहीं! ऐसा बिलकुल नहीं है. पूरा मामला इसके विपरीत है. दरअसल, पत्नी के मोटे होने पर पति नहीं बल्कि, पत्नी उसे तलाक देना चाहती है.

दरअसल, युवती शादी से पहले अपने बढ़ते वजन से परेशान थी. युवती ने जिम ज्वाइन किया था. जिम में युवती का जिम ट्रेनर उसका काफी ख्याल रखता था. इस दौरान जिम ट्रेन ने युवती को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही वह स्लिम-ट्रिम हो जाएगी.

जिम ट्रेनर की बात को युवती को भरोसा हो गया. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां और बातचीत बढ़ी. बात शादी तक पहुंच गई और दोनों विवाह के बंधन में बंध गए. युवती ने स्लिम होने का सपना संजोए हुए 14 महीनों तक अपने वजन के कम होने का इंतजार करती रही, लेकिन वजन जस का तस बना रहा.

बताया जा रहा है कि पति ने शादी के पहले पत्नी को पूरा भरोसा दिया था कि वह जल्द ही उसका वेट (वजन) कम करने में उसकी मदद करेगा. लेकिन वजन 14 महीने बाद भी कम नहीं हुआ. जिसके चलते पत्नी अब अपने जिम ट्रेनर पति से तलाक लेने पर अड़ गई है. युवती की उम्र 26 साल है, और उसका वजन कुल 67 किलोग्राम है.

14 महीने बाद पति से तलाक लेने का फैसला

पत्नी का कहना है कि वह काफी टाइम से अपने वेट को कम करने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन उसका वेट कम नहीं हो रहा. युवती के मुताबिक, कम करने की चाह में ही उसने जिम ट्रेनर से भी शादी कर ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 14 महीनों के बाद अब पत्नी अपने पति से तलाक लेने का फैसला लिया है.

बॉडी देखकर की थी शादी

मामला न्यू आगरा क्षेत्र का है. तलाक का ये मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया. जहां पति-पत्नी की काउंसलिंग की जा रही है. काउंसलर ने बताया कि कि युवती ने जिम ट्रेनर की बॉडी देखकर उससे शादी की थी. युवती को समझाया जा रहा है. युवकी की लगातार काउंसलिंग की जा रही है. मगर वह तलाक के फैसले से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है.

Yogi Cabinet Meeting: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक, एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m