उत्तर प्रदेश के मथुरा में शादीशुदा कपल ट्रेन के आगे कूद गए. इस घटना में युवक की मौत हो गई. जबकि युवती जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

दरअसल, बिहार के भोजपुर का रहने वाला सतीश हरियाणा में मजदूरी करता था. यहां उसका इश्क शादीशुदा पुष्पा से हो गया. दोनों ने घर बसा लिया. जिसकी जानकारी सतीश की पत्नी को लगी. पत्नी रवीना परिजनों संग यहां धमक पड़ी. दोनों को पकड़ लिया. घर लौटने पर सहमति बनी. ट्रेन से बिहार लौटते हुए सतीश व पुष्पा हाथ पकड़ ट्रेन से कूद गए.

पत्नी बोली- पुष्पा ने अनाथ कर दिए बच्चे

मृतक सतीश की पत्नी रवीना ने बताया कि उनका पति उन्हीं के पास बैठा हुआ था. पुष्पा दूसरे डिब्बे में बैठने की बात कहकर चली गई. इसके बाद पति को बुला लिया और उसके साथ कूद गई. महिला का आरोप है कि पुष्पा ने उनके बच्चों को अनाथ कर दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H