60 साल के शिक्षक ने अपने काम के आगे कभी परिवार को पूरा-पूरा समय नहीं दिया, हमेशा अपने स्टूडेंट और गांव वालों की सेवा के लिए तत्पर रहें, आज जब वो रिटाय़र हो रहे है तो वहीं गांव वालों ने मिलकर उनके इस दिन बेहद खास बना दिया. उनके रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए ग्रामीणों ने 60 साल की उम्र में उनकी फिर से शादी करा दूल्हे के रूप में विदाई दी.

राजस्थान के भरतपुर के रूपवास तहसील के रूदावल गांव के रहने वाले शिवसिंह चौधरी. 1994 में शिक्षक के रूप में घोड़ी तेजपुर स्कूल पोस्टिंग मिली. 28 साल सेवा देने के बाद वे 31 मई को रिटायर होने वाले हैं. गांव वालों ने धूमधाम से घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव में बारात निकाली. पत्नी व बच्चों से दूर रहकर सेवाएं देने वाले शिक्षक की दूसरी बार पत्नी से विजयरानी से शादी तक कराई.

Also Read – क्या आप कर सकते है अपनी पत्नी से इतना प्यार ? जितना 73 वर्ष के इस शख्स ने किया

पूरे गांव के लोग बाराती बने. खुद स्कूल स्टाफ ने विवाह के मंत्र पढ़े. शिक्षक शिवसिंह ने गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाने के साथ ग्रामीणों से उनके अच्छे संबंध बन गए. ग्रामीण भी हर छोटी मोटी परेशानी होने पर शिक्षक से ही सलाह लेते हैं. उनके रिटायरमेंट से पहले उनकी पत्नी विजय रानी, मां सोमी देवी, चचेर भाई वीरेंद्रसिंह उन्हें लेने आए हैं.

स्थानीय लोग बताते है कि गांव में अगर कोई बीमार हो जाता था या किसी को कोई परेशानी होती थी तो शिक्षक शिवसिंह सबसे पहले पहुंच जाते हैं. बीमार को अस्पताल ले जाते और उसका पूरा इलाज तक कराते हैं. चौधरी ने बताया कि गांव में उनका परिवार साथ नहीं रहता था, इसलिए गांव को ही परिवार मानकर जितनी मदद होती थी, वह करते हैं. जब वह आठ साल के थे, उनके पिता का निधन हो गया था.