सुमन शर्मा कटिहार.  Katihar News: कटिहार में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामला जिले के समेली प्रखंड का है.

मिली जानकारी अनुसार हरदा निवासी रामकुमार पंडित की 26 वर्षीया बेटी लुसी कुमारी की शादी डेढ़ साल पहले समेली प्रखंड अंतर्गत खैरा लालचंद के गोपाल पंडित के पुत्र अजीत कुमार से हुई थी. अजीत कुमार रेलवे ग्रुप डी में कार्यरत है. 

मृतका के पति और ससुराल वाले फरार

घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि, ‘उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है, जब हम यहां आए तो देखा कि बेटी अपने रूम में पलंग के ऊपर फंदे से लटकी हुई है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है.’ मृतका की मां ने बताया कि, ‘उसका दामाद किसी लड़की से प्रेम करता है. प्रेम-प्रसंग के कारण मेरी बेटी की हत्या कर पति और ससुरालवाले फरार हो गए हैं.’

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय JDU में शामिल, संजय झा ने दिलाई शपथ

मृतका के मामा ने कही ये बात

मृतका के मामा विश्वजीत कुमार ने बताया कि, ‘शनिवार की सुबह मेरी बहन ने फोन कर बताया कि उसकी भांजी लुसी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. हत्या की खबर सुनते ही आनन-फानन में यहां पहुंचे तो देखा कि भांजी लुसी कुमारी का शव फंदे से लटका हुआ है. जबकि उसका पांव पलंग में सटा हुआ था.’

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मृतका के मामा ने बताया कि, ‘पुलिस ने बिना FIR के शव का पोस्टमार्टम करा दिया. उन्होंने साजिश के तहत भांजी की हत्या कीए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि, हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि वे मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जा.’ मृतका के परिजन घटना के बाद से फरार पति और ससुरालवालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H