चंद्रकांत/बक्सर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और विवाहिता के मायकेवालों को दी. पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बच्ची के रोने से हुआ खुलासा

मृतका की पहचान फूलमती देवी, पत्नी सोनू चौधरी, निवासी हादीपुर के रूप में हुई. बताया गया कि घटना देर रात की है, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को सुबह 4 बजे हुई. मृतिका की डेढ़ वर्षीय बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर की महिलाओं ने उसे देखने की कोशिश की. जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए.

पति मुंबई में करता हैं काम 

फूलमती का विवाह 3 साल पहले गाजीपुर जिले के रेवतीपुर स्थित नगदिलपुर गांव में हुआ था. सोनू चौधरी मुंबई की एक निजी फैक्ट्री में काम करता हैं. 3 महीने पहले ही वहां गया था. घटना की जानकारी मिलते ही वह घर लौट रहा है.

जांच में जुटी पुलिस 

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार में कल से शुरू होगा शिक्षकों का ट्रांसफर! स्थानांतरण के लिए विभाग को मिला है 1 लाख 90 हजार आवेदन