विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: सहरसा में कल गुरुवार की देर रात एक 20 वर्षिय महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने महिला के पति और ससुराल वालों पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला की शादी दो वर्ष पूर्व लक्ष्मण साह से हुई थी. मामला सहरसा जिले के महिषी थानां क्षेत्र के झखरा टोला वार्ड नं 13 का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.

2022 में हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान लक्ष्मण साह की पत्नी सविता कुमारी के रूप में हुई है. मृत महिला का मायका महिषी थानां क्षेत्र के सिसोना गांव वार्ड नं 9 पड़ता है और ससुराल महिषी थानां क्षेत्र के झखडा गांव वार्ड नं 13 पड़ता है. महिला की शादी दो साल पूर्व यानी कि 2022 में लक्ष्मण साह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. मृत महिला अपने पीछे 11 महीने के लड़का को छोड़कर गई है.

घर से फरार हुए ससुराल वाले

मृतक महिला के भाई अजय साह ने बताया कि, ‘शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसकी बहन के साथ अक्सर मारपीट की जा रही थी. शुक्रवार की सुबह जब छठ घाट से लौट कर घर आये तो बहन के पड़ोस में रहनेवालों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब कुछ लोगों के साथ वह अपनी बहन के घर पहुंचा तो देखा कि वह मृत पड़ी थी. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस जब तक पहुंची तब तक युवती के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए.’

ये भी पढ़ें- वायु सेना केंद्र में तेंदुए का आतंक जारी, बछड़े को बनाया अपना शिकार, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

युवती के भाई ने आशंका जताई है कि गुरुवार की रात ससुराल वालों ने फांसी पर लटकाकर उसकी बहन की हत्या कर दी है. परिजनों ने पुलिस से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले पर महिषी थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि, “फांसी लगाने से एक महिला की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.”

ये भी पढ़ें-  Saharsa News: सहरसा के चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छठ मनाने गांव गया हुआ था परिवार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H