जितेंद्र सिन्हा,राजिम. गरियांबद जिले के पटोरा गांव में एक विवाहित महिला की शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकी मिली है. घर में फांसी पर लटकने की खबर सुबह-सुबह आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. मौके पर बड़ी तदात में ग्रामीण पहुंच गए. जिसके बाद घटना की जानकारी फिंगेश्वर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर फिंगेश्वर पुलिस औऱ नयाब तहसीलदार पहुंचे और जांच में जुट गई है.
शव के पास मिला सुसाइट नोट
मृतिका विवाहित महिला का नाम 27 वर्षीय प्रभावती बघेल है जो कि ग्राम पटोरा की ही रहने वाली है. जिसकी घर के रसोई में ही टुपट्टे से फांसी पर लटकी हुई संदिग्ध परिस्थियों में लाश बरामद हुई है. मृतक विवाहित महिला पूरी तरह से सोलह श्रृंगार की हुई थी. नई साड़ी, मांग में सिंदूर लगाई है. घटना स्थल से पुलिस को सुसाइट नोट भी मिला है. जिसमें खुद की मर्जी से आत्महत्या करना लिखा है. और बैंक में कुछ पैसे है उन्हें निकालकर उसकी कार्यक्रम कर देना लिखा गया है.
तीज में मायके आई थी महिला
हालांकि यह घटना 8 सितंबर की है. मृतिका प्रभावती अपने मायके पटोरा आई हुई थी. जानकारी के अनुसार मृतिका का यह दूसरी शादी है. जो कि रायपुर टिकरापार निवासी गोकुल चतुर्वेदी के साथ 1 जुलाई को होना बताया जा रहा है. वैसे तो मृतिका की पहली शादी 2010 खरोरा निवासी से हुआ था. पारिवारिक विवाद के चलते मृतिका ने अपने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी की थी.
बताया जा रहा है तीज में मृतिका के पति ने प्रभावती को मायके लाकर छोड़ा था जिसके ठीक 3 दिन बाद प्रभावती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. बहरहाल फिंगेश्वर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. आत्महत्या असल कारण क्या है ये फिलहाल अब तक पता नहीं चल सका है.