जयपुर. राजस्थान में एक शादीशुदा महिला ने उप पुलिस अधीक्षक पर रेप का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करके पहले विश्वास जीता फिर शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया। पुलिस अधिकारी फिलहाल जयपुर में पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थ है।
घर में किया बलात्कार
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि उप अधीक्षक राजीव राहड़ से सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों नें एक दूसरे के मोबाइल नंबर साझा किए। वर्ष 2021 में दस जनवरी को आरोपित उसके घर आया। इस दौरान सीकर में भाई का अस्पताल होना बताया। इसके साथ ही महिला को नौकरी लगाने का झांसा दिया।
शादी का झांसा भी दिया
आरोप है कि 18 जनवरी को राजीव ने उसके साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके साथ ही शादी का झांसा देता रहा। महिला ने जुलाई 2022 में एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि सीकर में डायग्नोस्टिक सेंटर में निवेश का झांसा देकर 40 तोला जेवर हड़प लिए।
डीएसपी ने हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया
डीएसपी राजीव राहड़ ने इस मामले में बताया कि उन्होंने सीकर कोतवाली थाने में हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाया था। उसका पता चलने के बाद महिला ने विद्याधर नगर थाने में मेरे खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। इसकी निष्पक्ष जांच हो जाएगी।