शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर नाबालिग का न्यूड फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक और नाबालिग के बीच दोस्ती 10 महीने पहले हुई थी। पहचान होने का फायदा उठाकर एक दिन युवक नाबालिग के घर पहुंच गया। उस समय कोई नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया। इसी दौरान नाबालिग का न्यूड फोटो खींच लिया था। नाबालिग द्वारा शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर आरोपी युवक नाबालिग को फोटो वायरल कर दिया और देखते ही देखते इमेज सभी के मोबाइल में पहुंच गया। नाबालिग के पिता के पास जब न्यूड फोटो पहुंचा तब मामले की जानकारी मिली। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाऱाओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ेः Kamal Nath Returns-2023: कमलनाथ का ‘एंग्रीमैन अवतार’ वीडियो वायरल, अन्याय से लड़ने वाला और गरीबों का मसीहा बताया गया, फिल्म KGF-2 के हीरो यश से की तुलना

पूरा मामला राजधानी के नजीराबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक शादीशुदा युवक ने नाबालिग से 10 महीने पहले दोस्ती की थी। पहचान बढ़ने के बाद युवक नाबालिग के घर पहुंच गया। घर में उस दिन नाबालिग के अलावा कोई नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती संबंध बनाया। इसी दौरान नाबालिग का न्यूड इमेज खींच लिया था।

इसे भी पढ़ेः शिवराज कैबिनेट की बैठकः एमपी में नई शराब दुकानें नहीं खुलेंगी, ग्रामीण भू-स्वामित्व योजना शहरी क्षेत्र में होगा लागू, भोपाल गैस कांड पीड़ित परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

न्यूज इमेज वायरल करने की धमकी देकर युवक पिछले 10 महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था। इससे परेशान होकर नाबालिग ने आरोपी से संबंध बनाने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग का न्यूड फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद बेटी का न्यूड फोटो किसी तरह पिता के मोबाइल में भी पहुंचा। इसके बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ।

इसे भी पढ़ेः व्यापारी ने युवक की अमेजन आईडी हैक कर प्रीमियम मेंबरशिप के माध्यम से खरीदे 22 लाख के मोबाइल, इनकम टैक्स की चोरी भी कर रहा था, गिरफ्तार 

नाबालिग के परिजनों ने नजीराबाद थाना जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ेः घूसखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाईः छिंदवाड़ा में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर 2.4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिवपुरी में पटवारी 35 हजार घूस लेते पकड़ाया 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus