रायपुर. मंगलदेव को ऊर्जा, युद्ध, क्रोध का कारक माना जाता है. सेनापति मंगल ने 26 अगस्त को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है, और 20 अक्टूबर तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर जरूर पड़ता है. ग्रहों के गोचर करने से व्यक्तियों के ऊपर शुभ और अशुभ दोनों ही तरह का प्रभाव पड़ता है. इस दौरान मेष राशि वालों को लाभ हो सकता है. कुंभ राशि वालों को इस दौरान सफलता हाथ लगेगी. मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर कई सकारात्मक बदलाव लाएगा.
वृषभ राशि
मंगल का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लोगों के लिए अशुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. सबसे पहले आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान रखना होगा, नहीं तो आप परेशान हो सकते हैं. खानपान पर नियंत्रण जरूरी है. आंखों का ख्याल रखें. वैवाहिक जीवन में कलह हो सकती है, जिससे आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं. किसी भी तरह वाद-विवाद में न पड़ें, वरना आपको नुकसान हो सकती है. इस बीच आप किसी को भी पैसा उधार न दें, वह वापस मिलना मुश्किल हो जाएगा.
कर्क राशि
मंगल का राशि परिवर्तन कर्क राशि के लोगों के जीवन में परेशानी ला सकता है. इस दौरान अापका खर्चों पर नियंत्रण नहीं रहेगा. वहीं कामकाज में बेवजह की भागदौड़ परेशान कर सकती है. मेहनत के अनुसार आपको सफलता हाथ नहीं लगने से आप निराश हो सकते हैं. इस बीच आपको कोई दुखद सूचना मिल सकती है. हालांकि आपको मानसिक स्तर पर मजबूत रहने की जरूरत है. आपकी राशि के लोगों को फिजूलखर्च पर लगाम लगाना होगा, नहीं तो धन का संकट आपको परेशान कर सकता है.
वृश्चिक राशि
मंगल के राशि परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर वृश्चिक राशि के जातकों पर पड़ेगा. करियर में सतर्क रहना होगा. कार्यस्थल पर विरोधी आपके खिलाफ गहरी साजिश रच सकते हैं और आपको नीचा दिखाने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे में आप अपने काम से काम रखें और बातों को गोपनीय रखकर काम पर ध्यान दें. कार्य के दौरान आपको अपनी आंखें और कान खुले रखने चाहिए. वाद विवाद से बचकर रहें. परिवार में लोगों के अलग-अलग मत के कारण बिखराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अपनी सेहत विशेष ध्यान रखें.
धनु राशि
धनु राशि वाले को मंगल सप्तम भाव में गोचर करेंगे. शादीशुदा लोगों के जीवन में मंगल का गोचर तनाव ला सकता है. आपका जीवनसाथी-सुसराल पक्ष से विवाद हो सकता है. हालांकि इस दौरान आपको संयम से काम लेना बहुत जरूरी है, ताकि बात अधिक न बढ़े. आपको कोई अपना विश्वास पात्र व्यक्ति ही धोखा दे सकता है या आपको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है. आपको कार्यस्थल पर थोड़ा सतर्क रहना होगा.