कपूरथला, पंजाब। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए JCO जसविंदर सिंह का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया. बुधवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर कपूरथला जिले में स्थित उनके पैतृक गांव माना तलवंडी लाया गया. गांव के श्मशान घाट में शहीद जसविंदर सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए.
मां ने किया शहीद जसविंदर को सैल्यूट
शहीद की मां मनजीत कौर ने बड़े ही गर्व के साथ अपने बेटे को सैल्यूट किया. वहीं 11 साल की बेटी हरनूर कौर ने भी अपने पिता के पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया. बुधवार सुबह शहीद जसविंदर सिंह का पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद उनकी बीमार मां मनजीत कौर के चेहरे पर बेटे के जाने का गम साफ झलक रहा था, इसके बावजूद उन्होंने धैर्य नहीं खोया और पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे सिख रेजिमेंट के जवानों और अधिकारियों से बातचीत की. बेटे की कुर्बानी पर गर्व करते हुए मनजीत कौर ने कहा कि वह जसविंदर की ही नहीं बल्कि सैनिकों की पूरी पलटन की मां हैं. उन्होंने कहा कि जसविंदर ने पूरे देश और पंजाब का नाम रोशन किया है.
दिल्ली सीजीएसटी टीम ने 134 करोड़ रुपये की टैक्स धोखाधड़ी का किया भंडाफोड़
शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि
शहीद जसविंदर सिंह के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से श्मशान घाट तक ले जाया गया. इस दौरान पूरा गांव मौजूद रहा. अंतिम संस्कार से पहले सिख रेजिमेंट के जवानों ने शहीद को सलामी दी. इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने उसे श्रद्धांजलि दी. पंजाब के राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में कपूरथला की DC दीप्ति उप्पल सुबह ही माना तलवंडी गांव पहुंच गईं और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए. भुलत्थ के विधायक सुखापाल खैहरा और SGPC प्रधान व अकाली नेता जागीर कौर ने भी गांव पहुंचकर शहीद के परिवार से संवेदना जताई.
पोते को भेजूंगी फौज में- शहीद की मां
मनजीत कौर ने कहा कि मेरा पोता विक्रमजीत जब बड़ा हो जाएगा, तो उसे भी मैं सेना में भेजूंगी. देश की सेवा करना हमारे परिवार का धर्म है. बता दें कि शहीद जसविंदर सिंह के पिता हरभजन सिंह आर्मी से बतौर कैप्टन रिटायर हुए. पिता हरभजन सिंह का 2 महीने पहले ही कोरोना से निधन हो चुका है. जसविंदर अपने पिता को देखकर ही 21 साल पहले सिख रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. 2007 में जसविंदर को आतंकियों के साथ बहादुरी से मुकाबला करने पर सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स बरामदगी मामला : NIA ने दिल्ली में कई जगहों पर मारा छापा
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. इनमें नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मंदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सिपाही सरज सिंह और सिपाही वैसाख सिंह शामिल रहे
शहीद जसविंदर सिंह कपूरथला जिले के माना तलवंडी गांव के रहने वाले थे. जसविंदर सिंह के परिवार में मां मनजीत कौर, पत्नी सुखप्रीत कौर के अलावा दो बच्चे, 13 साल का बेटा विक्रमजीत और 11 साल की बेटी हरनूर कौर हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें