भोपाल। सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए पैरा कमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा (Jitendra Kumar Verma)रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। अमर शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सीहोर जिले के पैतृक गांव धामंदा में हुआ। उनके डेढ़ साल के बेटे के सामने छोटे भाई धर्मेंद्र ने मुखाग्नि दी। पत्नी सुनीता ने शहीद को सैल्यूट कर विदा किया। जवान को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)धामंदा पहुंचे। सीएम ने इस दौरान शहीद जितेंद्र कुमार वर्मा के शव को कंधा दिया।
इससे पहले जवान का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां से पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के वाहन में सड़क मार्ग से पैतृक गांव धामंदा के लिए रवाना हुई। करीब डेढ़ बजे गांव पहुंची। शहीद के सम्मान में भोपाल से लेकर सीहोर तक जगह-जगह लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर फूल बरसाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवान के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी, शहीद के नाम स्कूल का नाम रखने, गांव में स्मारक बनाने और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने सरकार ने घोषणा की।
ऐ वीर तुम्हें सलाम,
तुम्हारे शौर्य को प्रणाम!गढ़ें हैं तुमने जो अप्रतिम प्रतिमान,
इस माटी को है तुम पर अभिमान!गौरव हो तुम इस प्रदेश और देश का,
अपने सपूत को यह माटी करती है प्रणाम!वीर सपूत शहीद जितेंद्र कुमार जी के चरणों में प्रदेश-देश की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/0gf7RCSfRa
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2021
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सपूत जितेंद्र कुमार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. शहीद के परिवार को सम्मान निधि ₹ 1 करोड़ दिया जाएगा, पत्नी बेटी सुनीता को शासकीय सेवा में लेंगे, एक स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र जी के नाम पर होगा. धामंदा गांव में शहीद की स्मृति में स्मारक बनेगा।
नायक कमांडर जितेंद्र कुमार वर्मा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामंदा गांव के रहने वाले थे। जितेंद्र सीडीएस बिपिन रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों में से एक थे। उन्होंने अपने कर्तव्य को निर्वहन करते हुए अपने प्राण गंवा दिए।
मां भारती के वीर सपूत शहीद जितेंद्र कुमार जी के धामंदा गांव निवास पर पहुंचकर उनके पूज्य पिता जी श्री शिवनारायण वर्मा जी, माता श्रीमती धापी बाई जी और उनकी धर्मपत्नी सुनीता जी एवं परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी। दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है। pic.twitter.com/0NgwB540PA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2021
जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो फूलों से सजे सेना के वाहन में सड़क मार्ग के जरिए पार्थिव शरीर गृह ग्राम धामंदा पहुंचा।
जवान जितेंद्र कुमार वर्मा को अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़क किनारे खड़े लोगों ने फूलों की बारिश की। सीएम शिवराज भी जवान को श्रद्धांजलि गांव पहुंचे। जहां उन्होंने श्रद्धांजलि देने के बाद जवान के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि, शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी, शहीद के नाम स्कूल का नाम रखने, गांव में स्मारक बनाने और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की।
हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सपूत जितेंद्र कुमार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। शहीद के परिवार को सम्मान निधि ₹ 1 करोड़ दिया जाएगा, पत्नी बेटी सुनीता को शासकीय सेवा में लेंगे, एक स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र जी के नाम पर होगा। धामंदा गांव में शहीद की स्मृति में स्मारक बनेगा। https://t.co/l3IL73hqq0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2021
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी।
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः॥यह अत्यंत पीड़ादायक क्षण है। मात्र डेढ़ वर्ष के पुत्र चेतन ने पिता अमर शहीद जितेंद्र कुमार जी की चिता को मुखाग्नि दी। बेटे चेतन और उसकी बहन की जिम्मेदारी अब मेरी और प्रदेशवासियों की है।#जयहिंद🇮🇳 pic.twitter.com/FVT1TxZpf6
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2021
इसमें देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक जवान घायल है। इस घटना के बाद से देश भर में गम का माहौल है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक