कुंदन कुमार, पटना। नवादा के शहीद जवान मनीष कुमार का पार्थिव शरीर आज शुक्रवार (16 मई) को जम्मू कश्मीर से पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के कई मंत्रियों के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजद सांसद मीसा भारती ने शहीद जवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

मीसा भारती ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

इस मौके पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि, शहीदों के लिए देश भर में सम्मान है, लेकिन बिहार में जो शहीद जवान आ रहे हैं, उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए और हम लोगों की मांग है की शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.

मीसा भारती ने यह भी कहा कि, केंद्र सरकार यह तय करें की पूरी तरह से स्थिति क्या है? सभी राज्यों में शहीद जवानों के शव भेजे जा रहे हैं. वहीं, मीडिया के द्वारा कवरेज बैन करने पर उन्होंने कहा कि, मीडिया कवरेज को बैन नहीं करना चाहिए. मीडिया शहीद जवान के श्रद्धांजलि को दिखा सकती है और अच्छी तरीके से लोगों तक बातें पहुंच सकती है.

दो महिने पहले हुई थी जवान की शादी

बता दें कि बिहार के नवादा जिले के रहने वाले मनीष कुमार 14 मई को जम्मू-कश्मीर करगिल में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे. मनीष कुमार रूपौ थाना क्षेत्र के पाण्डेयगंगौट गांव के रहने वाले थे. आंतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन रक्षक के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बेहोशी की हालत में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. मनीष कुमार की दो महीने पहले ही शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के पताही में पंचायत समिती पति की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने पिछा कर दो लोगों को मारी गोली