राजनंदगांव। जिले के जंगलपुर निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत उनके साहस और वीरता के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया। आज शहीद के पिता लक्ष्मण साहू और माता उर्मिला बाई साहू द्वारा सम्मान लेकर गांव लौटने पर जिला प्रशासन और ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया। साथ ही शहीद जवान पूर्णानंद साहू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय और एसडीएम हितेश पिस्दा ने शहीद पूर्णानंद साहू को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भारत माता के जयकारे से पूरा गांव गूंज उठा। इस अवसर पर शहीद के परिजन के साथ एसडीओपी अजीत ओगरे, लालबाग थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

बता दें कि 10 फरवरी 2020 को बीजापुर के पामेड़ थाना के ग्राम ईरापल्ली में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ की 204 कोबरा बटालियन के जवान निकले थे। पार्टी सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी कि हथियारबंद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी गई। जवान पूर्णानंद साहू ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। पूर्णानंद साहू अंतिम सांस तक बड़ी जाबांजी से नक्सलियों के फायरिंग का जवाब देते रहे और इसका परिणाम यह हुआ कि नक्सली भाग खड़े हुए। हालांकि मुठभेड़ में आरक्षक पूर्णानंद साहू समेत 2 जवान शहीद हो गए और 4 अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए थे। वहीं अब शहीद पूर्णानंद साहू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus