लुधियाना : स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीद सुखदेव थापर के वंशजों ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. शहीद सुखदेव थापर के वंशज और शहीद सुखदेव मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर ने घोषणा की है कि वे सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित सरकारी निवास के बाहर भूख हड़ताल करेंगे.
मंगलवार को एक दिन की भूख हड़ताल करने का ऐलान किया गया है. अशोक थापर ने कहा कि शहीद सुखदेव की जन्मस्थली तक सीधे मार्ग की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन और पंजाब सरकार अदालतों के आदेश के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
अशोक थापर और उनके बेटे त्रिभुवन थापर ने बताया कि शहीद सुखदेव के घर तक सीधे मार्ग की सुविधा चौड़ा बाजार से प्रदान की जानी चाहिए. इस मार्ग में आने वाली संपत्तियों के कुछ मालिकों ने अपने लिखित सहमति दे दी है, जबकि कुछ संपत्तियों को प्रशासन द्वारा हटाने की बात की गई थी. जिनकी संपत्तियां इस मार्ग में आती हैं, उन्हें मुआवजा देकर मार्ग को सीधा किया जाए ताकि शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली तक पहुंचना सुगम हो सके.
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई