लुधियाना : स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीद सुखदेव थापर के वंशजों ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. शहीद सुखदेव थापर के वंशज और शहीद सुखदेव मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर ने घोषणा की है कि वे सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित सरकारी निवास के बाहर भूख हड़ताल करेंगे.
मंगलवार को एक दिन की भूख हड़ताल करने का ऐलान किया गया है. अशोक थापर ने कहा कि शहीद सुखदेव की जन्मस्थली तक सीधे मार्ग की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन और पंजाब सरकार अदालतों के आदेश के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
अशोक थापर और उनके बेटे त्रिभुवन थापर ने बताया कि शहीद सुखदेव के घर तक सीधे मार्ग की सुविधा चौड़ा बाजार से प्रदान की जानी चाहिए. इस मार्ग में आने वाली संपत्तियों के कुछ मालिकों ने अपने लिखित सहमति दे दी है, जबकि कुछ संपत्तियों को प्रशासन द्वारा हटाने की बात की गई थी. जिनकी संपत्तियां इस मार्ग में आती हैं, उन्हें मुआवजा देकर मार्ग को सीधा किया जाए ताकि शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली तक पहुंचना सुगम हो सके.
- Kumbh mela 2025 : संगम तट पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, आज 1 करोड़ भक्त पहुंचने के अनुमान
- ‘उद्धव ठाकरे और शरद पवार BJP की रोजी-रोटी…’, शिवसेना बोली- ‘इंडिया गठबंधन’ कांग्रेस की गलती
- ऐतिहासिक धरोहर गोपाल मंदिर में शादी: समिति ने 25 हजार में किराए पर दिया, राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने बनाया मंडप, शाही भोज का भी हुआ आयोजन
- डिजिटल साक्ष्य बने जीतू की मुसीबत: जन्मदिन बनाने पहुंचा था गैंगस्टर सतीश भाऊ, वीडियो वायरल, जानें मामला
- दिल्ली LG को आप की नसीहत: LG पॉलिटिक्स न कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें..