Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने Suzuki Motor Gujarat (SMG), सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए तरजीही आधार पर अपनी मूल कंपनी Suzuki Motor Corporation (SMC), सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) को 1.23 करोड़ से ज्यादा शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है.

ऑटो प्रमुख ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने एसएमसी को 5 रुपये फेस वैल्यू (अंकित मूल्य) वाले 1,23,22,514 शेयर 10,420.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी है. आरबीएसए वैल्यूएशन एडवाइजर्स एलएलपी द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी बोर्ड द्वारा अनुमोदित प्रति शेयर 10,420.85 रुपये मूल्य मूल्य के संदर्भ में 12,841.1 करोड़ रुपये के बराबर है.

58.19% हो जाएगी SMC की हिस्सेदारी

प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के बाद मारुति सुजुकी इंडिया में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान की हिस्सेदारी 56.48% से बढ़कर 58.19% हो जाएगी. बता दें कि अगस्त में मारुति सुजुकी ने कहा था कि वह यूनिट पर बेहतर मैनेजमेंट कंट्रोल सुनिश्चित करने के लिए गुजरात में पैरेंट सुजुकी मोटर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने कहा कि इससे भारत में ग्राहकों की जरूरतों को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी.

18,000 करोड़ रुपये का निवेश

जापान की सुजुकी मोटर की SMG में 100% हिस्सेदारी है, जो मारुति सुजुकी को अपना पूरा प्रोडक्शन सप्लाई करती है. सुजुकी मोटर ने 2014 में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में गुजरात में एक अलग मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया था. सुजुकी मोटर कॉर्प ने सुजुकी मोटर गुजरात में सालाना 750,000 वाहन बनाने के लिए 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.