
मारुति सुजुकी के पास CNG सेगमेंट का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है. अब इस लिस्ट में न्यू ब्रेजा का नाम भी शामिल होने वाला है. कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था. अब कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ डीलर्स के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च भी कर सकती है.
बात करें मारुति ब्रेजा सीएनजी के डिलीवरी की तो यह अगले दो से महीने में शुरू की जा सकती है. कंपनी की यह पहली सीएनजी मॉडल होगी, जिसे सभी ट्रिम में उपलब्ध कराया जाएगा. आमतौर पर कंपनी सिर्फ निचले ट्रिम में सीएनजी विकल्प देती है.

कंपनी की ओर से सीएनजी ब्रेजा को एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई वैरिएंट्स में लाया गया है. एलएक्सआई वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.14 लाख रुपये तय की गई है. वीएक्सआई वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 10.49 लाख रुपये रखी गई है. वहीं टॉप वैरिएंट जेडएक्सआई में दो विकल्प दिए गए हैं जेडएक्सआई वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 11.89 लाख रुपये और जेडएक्सआई ड्यूल टोन में इसकी एक्स शोरुम कीमत को 12.05 लाख रुपये रखा गया है.
ब्रेजा CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सीएनजी ब्रेजा में भी पेट्रोल ब्रेजा की तरह ही कई शानदार फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है. इसके टॉप-स्पेक ZXI+ के मामले में कुछ मेन फीचर्स में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सराउंड सेंस के साथ ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्टम, OTA अपडेट, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंस, TFT कलर डिस्प्ले के साथ MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं. रियर पर टाइप A और C USB चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिल सकते हैं. सेफ्टी के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक