Sales Report: भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ियों की डिमांड सबसे अधिक रहती है. इसका साफ असर हम सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं. देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जनवरी में कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने कुल 1,72,535 यूनिट्स की सेल की है. यह सालाना आधार पर जनवरी 2023 में बेची गई 1,54,379 यूनिट्स की तुलना में 12% वृद्धि है.

मारुति सुजुकी की कुल 1.73 लाख बेची कारों में से घरेलू बिक्री 1,51,367 यूनिट दर्ज की गई. अन्य ओईएम की बिक्री 3,775 यूनिट जबकि बाकी 17,393 यूनिट कारें देश के बाहर के बाजारों में भेजी गईं. एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दिसंबर 2022 में ऊंची खुदरा बिक्री के कारण उद्योग की शुरुआत कम नेटवर्क स्टॉक के साथ हुई. श्रीवास्तव ने कहा कि अब भी सेमीकंडक्टर आपूर्ति की कमी उत्पादन में बाधा बनी हुई है, लिहाजा थोक बिक्री के साथ-साथ खुदरा बिक्री भी नुकसान में है. इस स्थिति के आगे कुछ और महीने बने रहने की संभावना है.

छोटी कारें
ऑल्टो और एस – प्रेसो सहित कई छोटी कारों की ब्रिकी पिछले महीने 18,634 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 25,446 यूनिट्स की सेल हुई है. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले के महीने में 71,472 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 73,840 यूनिट्स हो गई.

यूटिलिटी वाहन
ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 35,353 यूनिट्स रही, जो पहले 26,624 यूनिट्स थी. हल्के कमर्शियल वाहन की ब्रिकी पहले 3,537 यूनिट्स की तुलना में 4,019 यूनिट्स की सेल हुई.

इसे भी पढ़ें –  RRR एक बार फिर थियेटर में होगी रिलीज, देखने हो जाइए तैयार

पटरी से डिरेल हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द : किरंदुल से विशाखापटटनम जाने के दौरान हादसा, 36 घंटे बाद बहाल हो सकती है ट्रेनें

Exclusive: अमृत भारत स्टेशन योजना : छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों समेत SECR के कई रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, देखें सूची…

BREAKING: छात्रों को मिली बड़ी सौगात, जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में बढ़ी MBBS सीटों की संख्या…

‘चक दे! इंडिया’ की ‘कोमल चौटाला’ बनेंगी छत्तीसगढ़ की बहू, चित्रांशी रावत रायपुर के ध्रुवादित्य के साथ लेंगी सात फेरे..