Maruti Electric SUV: मारुति सुजुकी, भारतीय सड़कों पर न्यू जेनरेशन स्विफ्ट सहित कई नए मॉडलों की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. इसी क्रम में पहली बार सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इससे पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पोलैंड में भी देखा जा चुका है. सुजुकी ने दोनों मॉडलों को टोक्यो में 2023 जापान मोबिलिटी शो में पेश किया गया था. स्विफ्ट के 2024 में बाजार में आने की उम्मीद है, जबकि eVX के भारत में 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

एक यूट्यूबर ने इस इलेक्ट्रिक कार को दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास स्पॉट किया. कार काले कलर के मटेरियल से ढकी हुई थी. कार की रूपरेखा से प्रतीत होता है कि यह कंपनी की अपकमिंग eVX इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे बीते ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था. यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में इसे ट्रैफिक के बीच चलता हुआ देखा जा सकता है. इसमें मस्कुलर फ्रंट डिजाइन और एक कार्व्ड बोनट दिखाई देता है. कार में ढलान वाली रूफ और LED स्ट्रिप से जुड़े शार्प टेल लैंप मौजूद हैं. कॉन्सेप्ट मॉडल की बात की जाए, तो इस अपकमिंग मारुति इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: लगभग 4,300 mm, 1,800 mm और 1,600 mm होने की उम्मीद है.

मारुति सुजुकी eVX की बैटरी और रेंज

सुजुकी eVX में सिंगल और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दोनों उपलब्ध होंगे। इसे यूरोप और जापान जैसे इंटरनेशनल मार्केट के लिए आरक्षित किया जा सकता है. eVX को 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक से लैस किया जा सकता है, जो लगभग 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई फोटोज में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन लेआउट भी दिखाया गया है.

मारुति सुजुकी eVX का मुकाबला

मारुति सुजुकी eVX का मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ सेल्टोस ईवी जैसे दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल से होगा. 2025 और 2026 में शून्य-उत्सर्जन व्हीकल को लॉन्च करने की योजना है. इसे टोयोटा के 40PL से प्राप्त 27L आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा.

नए स्केटबोर्ड प्लेटफ़ॉर्म पर होगी बेस्ड

मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की उत्पादन प्लांट के पास गुड़गांव में टेस्टिंग के दौरान देखा गया. MSIL ने अभी तक इसके आर्किटेक्चर के बारे में जानकारियों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि यह नया मॉडल एक नए स्केटबोर्ड प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसे कोड नेम 27PL के नाम से जाना जाता है. यह आर्किटेक्चर टोयोटा के 40PL इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर से लिया जाएगा. इस ईवी का निर्माण सुजुकी के गुजरात स्थित निर्माण प्लांट में किया जाएगा. मारुति सुजुकी के बाद टोयोटा भी भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus