भारतीय बाजार में ऑफरोड SUV की बात करें तो थार का दबदबा सबसे ज्यादा नजर आाता है. हालांकि आने वाले दिनों में मारुति की जिम्नी इस सेगमेंट को जॉइन करने वाली है, लेकिन इससे पहले फोर्स गुरखा का नया 5-डोर मॉडल इस सेगमेंट में आने की तैयारी कर चुका है. अब इन दोनों एसयूवी को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी अपनी धांसू एसयूवी जिम्नी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.

दरअसल, जिम्नी की भारत में लंबे समय से टेस्टिंग भी हो रही है, लेकिन कंपनी ने अब तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने 2020 के ऑटो-एक्सपो में तीन डोर वाले जिम्नी सिएरा (Jimny Sierra) को पेश किया था, लेकिन जानकार बताते हैं कि भारत में इसे 5 डोर वैरिएंट को पेश किया जा सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि इस गाड़ी का भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा.


गूड लूक के साथ दमदार फिटर्स
बता दें कि, Jimny का लांग व्हील बेस वर्जन Sierra मॉडल पर बेस्ड होगा और ये 300mm लंबा होगा, जिससे एसयूवी के भीतर बेहतर केबिन स्पेस मिलेगा. बीते दिनों इस एसयूवी के साइज को लेकर एक रिपोर्ट लीक हुई थी, जिसके अनुसार इसकी लंबाई 3,850mm, चौड़ाई 1,645mm और उंचाई 1,730mm होगी. इसके अलावा इसमें 2,550mm का व्हीलबेस और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा. इसका कुल वजन 1190 किलोग्राम होगा, जो कि इसके थ्री डोर वजर्न से 1 क्विंटल ज्यादा होगी.
मारुति सुजुकी जिम्नी में एप्पल कार-प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हो सकता है. जिम्नी में हाई बीम सपोर्ट के साथ ऑटो एलईडी हैड लैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.

धाकड़ इंजन
मारुति की इस गाड़ी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 102 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आ सकता है. इसमें 4 व्हील ड्राइव हो सकता है. इस एसयूवी में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है. यह इंजन इस समय Brezza, Ciaz, S-Cross, Ertiga और XL6 जैसी कारों में भी इस्तेमाल किया जाता है. जिमनी ऑफ-रोडर एसयूवी में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड ईंधन बचत तकनीक भी दी जा सकती है.

कितना मिलेगा माइलेज
जिमनी में 13.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि जिमनी एसयूवी में AWD (ऑल व्हील ड्राइव) या 4×4 का ऑप्शन मिलेगा या नहीं. लैडर फ्रेम होने की वजह से इसमें इंजन की पोजिशन बदली हुई होगी, जो इसके पिछले पहियों को पावर देगा. हालांकि ऐसा अनुमान है कि हाल ही में लॉन्च हुई न्यू महिंद्रा थार एसूयवी की तरह स्टैंडर्ड 4×4 सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ, 5-डोर जिमनी सब-4-मीटर श्रेणी में शामिल नहीं पाएगी और इसके लिए ज्यादा एक्साइज ड्यूटी चुकानी होगी.


जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
जिम्नी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी सीटों पर एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम- एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्री-टेन्शनर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. राउंड शेप्ड हेडलैंप के साथ फ्लैट रूफ इस गाड़ी को रेट्रो लुक देते हैं. मारुति सुजुकी जिम्नी सिएरा की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसे मारुति के नेक्सा आउटलेट पर बेचा जा सकता है. मारुति सुजुकी जिम्नी का भारत के कार बाजार में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी कारों से होगा.