जब भी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी कि SUV की बात होती है तो उसके लुक के साथ-साथ लोगों एक ग्राहक का फोकस उसके पावर, परफॉर्मेंस और सेफ्टी पर जरूर रहता है. ये बातें और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब मामला एक ऑफ-रोडिंग व्हीकल खरीदने का होता है. इस बार ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर एसयूवी Maruti Suzuki Jimny के फाइव डोर वर्जन (पांच दरवाजों) को पेश किया है. ऐसे में यदि आप भी मारुति जिम्नी की सवारी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी पांच ख़ास बातों को जरूर जान लेना चाहिए.

Maruti Jimny कितनी सेफ?

Maruti Jimny सेफ्टी की लिहाज से कितनी बेस्ट है इसके बारे में हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं. ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए भी इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है, ता कि ड्राइवर को एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिल सके. 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी छह एयरबैग से लैस है. डुअल फ्रंट एयरबैग और साइड और कर्टन एयरबैग एसयूवी के लिए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के रूप में आता है.

अन्य सेफ्टी फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी में अन्य सेफ्टी फीचर्स के तहत ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट फंक्शन, साइड-इफेक्ट डोर बीम, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सामने रहने वालों के लिए फोर्स लिमिटर, थ्री-पॉइंट इमरजेंसी शामिल हैं.

यूनिक कलर ऑप्शन

भारत में लॉन्च हो रही Maruti Jimny को कई सारे यूनिक कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं. सुजुकी जिम्नी को काइनेटिक येलो और जंगल ग्रीन जैसे रंगों के अनूठे विकल्पों में पेश किया जाएगा. वहीं ये लाइफस्टाइल एसयूवी सिजलिंग रेड, नेक्सा ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ब्लूश ब्लैक, ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ उपलब्ध है.

ऑफ-रोड कैपेबिलिटी

Maruti Suzuki Jimny मजबूत लैडर फ्रेम, कॉइल स्प्रिंग के साथ 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन, पर्याप्त अप्रोच, ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल के साथ एक गंभीर ऑफ-रोड मशीन है. इसमें लो-रेंज ट्रांसफर गियर के साथ 4WD दिया गया है. इस SUV का चौथी पीढ़ी का मॉडल 660cc ट्विन टर्बो इंजन (केवल जापान में उपलब्ध) के साथ मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास तक को टक्कर दे रहा है.

पुराना K15B पेट्रोल इंजन

Maruti Suzuki की नई Jimny SUV में पुराने K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये नैचुरली एस्पिरेटेड K15B गैसोलीन पॉवरट्रेन 105bhp की पीक पावर और 134.2Nm का टार्क प्रदान करता है. इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है.

केबिन और फीचर्स

कंपनी का कहना है कि, JIMNY के इंटीरियर को न्यूनतम डिज़ाइन दिया गया है, ताकि ध्यान भटकने से बचा जा सके ताकि ड्राइवर का ध्यान केंद्रित रहे. इसलिए इसके केबिन ब्लैक कलर से सजाया गया जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाइलाइट करते हैं. डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि ड्राइवर बिना समय गवाएं आवश्यक फीचर्स का इस्तेमाल कर सके. इसके अलावा इस SUV में कंपनी ने आर्कमिज के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम को शामिल किया गया है.

Maruti Jimny वेरिएंट

मारुति सुजुकी जिम्नी को इंडियन मार्केट में कुल दो वेरिएंट जीटा और अल्फा में पेश किया गया है. कंपनी इस कार को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सेल करेगी. दोनों वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें एक चीज कॉमन है- जिम्नी ऑलग्रिप प्रो टेक्नोलॉजी ऑफर करेगी जो ऑफ-रोड के लिए काफी बढ़िया है इसकी ऑफ-रोड क्षमता के लिए 4WD सिस्टम है, जो एसयूवी में स्टैंडर्ड है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें