दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अपने हरियाणा को दोनों प्लांट गुरूग्राम और मानेसर को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
मारूति ने बाजार नियामक को जानकारी देते हुए कहा कि मारुति कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने संचालन में सभी अनुशंसित सावधानी बरत रही है। इसमें स्वच्छता, तापमान जांच, वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग को बढ़ाना और व्यक्तिगत संपर्क को कम करना, कर्मचारियों की यात्रा को बंद करना, कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी और दूर रहने की सलाह देना और इस विषय पर सरकार के निर्देशों का पालन करना शामिल है। इसलिए हमने अपने हरियाणा के दोनों प्लांट बंद करने का फैसला लिया है।
मारुति ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इस बंद की अवधि सरकार की नीति पर निर्भर करेगी। कंपनी फिलहाल उत्पादन बंद कर रही है और सरकार के अगले जैसे भी आदेश होंगे उनके मुताबिक कंपनी फैसला लेगी।
कंपनी ने रोहतक स्थित मारुति का अनुसंधान और विकास केंद्र यानि आर एंड डी सेंटर को भी बंद रखने का फैसला किया है। गौरतलब है की मारुति हरियाणा में कंपनी के दो प्लांट से हर साल करीब सोलह लाख वाहनों का उत्पादन करती है।