Maruti Suzuki Capacity Update : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपने मानेसर प्लांट में एक और वाहन असेंबली लाइन शुरू की. इस असेंबली लाइन को मानेसर में 3 विनिर्माण संयंत्रों के मौजूदा प्लांट-ए में जोड़ा गया है. Read More – Share Market Latest News : शेयर बाजार में छाई हरियाली, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी बढ़त

कंपनी ने कहा कि नई वाहन असेंबली लाइन हर साल 1 लाख यूनिट उत्पादन करने की क्षमता रखती है. इसके बाद मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट की कुल विनिर्माण क्षमता बढ़कर हर साल 9 लाख वाहन हो गई है. कंपनी ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ई-वाहन असेंबली लाइन पर निर्मित पहली अर्टिगा की तस्वीर भी साझा की है.

मारुति सुजुकी अगले 7-8 साल में हर साल 40 लाख गाड़ियां बनाना चाहती है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘मारुति सुजुकी भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य अगले 7-8 वर्षों में अपनी क्षमता को लगभग दोगुना कर 4 मिलियन वाहन प्रति वर्ष करने का है.

इस क्षमता को प्रति वर्ष एक लाख वाहन तक बढ़ाना इस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है. इससे हमें अपने ग्राहकों को तेजी से सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी और हमारी विनिर्माण क्षमता हर साल 23.5 लाख यूनिट तक बढ़ जाएगी.

FY24 में मारुति ने सबसे ज्यादा 16 लाख कारें बेचीं

वित्त वर्ष 2024 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 16 लाख 5 हजार 264 गाड़ियां बेची हैं. पिछले वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 14 लाख 90 हजार 202 वाहन बेचे थे. वहीं मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने 1 लाख 26 हजार 774 कारें बेची हैं.

जबकि, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1 लाख 39 हजार 066 गाड़ियां बेची थीं. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन यानी FADA ने कल अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.