Maruti Suzuki E20 Upgrade Kit: E20 फ्यूल अब सिर्फ नई कारों तक ही सीमित नहीं रहेगा. मारुति सुजुकी ने पुरानी कारों के लिए खास E20 अपग्रेड किट लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिससे 10-15 साल पुरानी गाड़ियां भी E20 फ्यूल पर आसानी से चल सकेंगी. इससे न सिर्फ पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि पुराने वाहन मालिकों को भी कम लागत में ईंधन बदलने का विकल्प मिलेगा.
सरकार इसे बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, क्योंकि यह कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को कम करने और तेल के आयात को घटाने में मदद करेगा. लेकिन आम लोगों में चिंता यह है कि पुरानी गाड़ियों का माइलेज और परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकता है. नई कारें तो E20 फ्यूल सपोर्ट करती हैं, लेकिन पुरानी कारों के लिए यह समस्या बन सकती थी.
Also Read This: ₹6.14 लाख की इस SUV पर ₹91,000 तक की छूट, जानिए डिटेल्स

Maruti Suzuki E20 Upgrade Kit
मारुति की E20 अपग्रेड किट में क्या है खास (Maruti Suzuki E20 Upgrade Kit)
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस किट में E20 फ्यूल के अनुकूल मेटल, प्लास्टिक और रबर के पुर्जे शामिल होंगे. इसमें रबर सील, गैस्केट और फ्यूल लाइन जैसी चीजें भी बदलने की जरूरत होगी, ताकि फ्यूल लाइन और इंजन पूरी तरह से E20 के अनुकूल बन जाए.
मारुति ने अप्रैल 2023 से अपनी नई कारों को E20 के अनुकूल बनाना शुरू किया था, लेकिन अब यह किट पुरानी कारों को भी फायदा देगी. कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि यह 4,000 से 6,000 रुपये के बीच होगी.
भारत में ज्यादातर मारुति कारें एंट्री-लेवल हैचबैक और एसयूवी हैं, इसलिए इस किफायती किट से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा पाएंगे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऐसी किटें पहले से उपलब्ध हैं और मारुति इसे भारतीय यूजर्स के लिए सस्ते में उपलब्ध कराएगी.
Maruti Suzuki E20 Upgrade Kit. अब पुरानी गाड़ियों के मालिक भी E20 फ्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्यावरण के लिए योगदान दे सकते हैं, साथ ही कार की परफॉर्मेंस पर भी असर नहीं पड़ेगा.
Also Read This: Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च: जानिए रेंज, फीचर्स और किफायती कीमत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें