Maruti Suzuki ने इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) को 60 Jimny वाहनों की सौगात दी है. दिल्ली स्थित ITBP मुख्यालय में आयोजित समारोह में ITBP के अतिरिक्त निदेशक जनरल (HQ) अब्दुल घानी मीर (IPS) और Maruti Suzuki के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी परथो बनर्जी मौजूद थे. Maruti Suzuki के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी परथो बनर्जी ने कहा, “आज Maruti Suzuki के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि हम ITBP को Jimny प्रदान कर रहे हैं. Jimny का टैगलाइन ‘Never Turn Back’ न केवल इसके शानदार ऑफ-रोड क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि हमारे देश की सीमा की सुरक्षा में लगे वीर जवानों के अटूट जज्बे और साहस का भी परिचायक है.”
Jimny, जो अपने विश्वस्तरीय ऑफ-रोड प्रदर्शन और ऊँचाई व ठंडे मौसम में उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है, हिमालयी इलाकों की कठोर परिस्थितियों में ITBP के ऑपरेशंस के लिए आदर्श साबित हो रहा है. ऐसे क्षेत्रों में सर्दियों में तापमान -45°C तक गिर जाता है, जबकि बर्फ, ग्लेशियर और खुरदरे परिदृश्य आम हैं. इन वाहनों से ITBP को गश्त, सीमा सुरक्षा और अधिकारियों एवं सैनिकों के परिवहन में काफी मदद मिलेगी.
Maruti Suzuki का यह Jimny मॉडल, जो गुरुग्राम, हरियाणा में विशेष रूप से निर्मित किया जाता है, दुनिया के लगभग 100 देशों में निर्यात किया जाता है. हाल ही में 5-door Jimny का निर्यात जापान के लिए भी शुरू किया गया है, जिससे Make-in-India पहल को मजबूती मिल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें