Maruti Suzuki Discount Offer: भारतीय बाजार में Maruti Arena डीलरशिप के जरिए कई बेहतरीन कारों की बिक्री की जाती है. अगर आप भी इस महीने कंपनी की किसी गाड़ी को Arena डीलरशिप से खरीदने का मन बना रहे हैं, तो July 2025 में किस तरह के Discount Offer दिए जा रहे हैं. हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.

Also Read This: अब कार में सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी

Maruti Suzuki Discount Offer

Maruti Suzuki Discount Offer

1. Maruti Swift

  • पेट्रोल AMT वेरिएंट पर सबसे बड़ी छूट – ₹1.10 लाख
  • पेट्रोल और CNG मैनुअल वेरिएंट पर – ₹1.05 लाख तक की बचत

2. Maruti Alto K10

  • AMT वेरिएंट पर छूट – ₹67,500
  • मैनुअल वेरिएंट पर – ₹62,500 तक की बचत

3. Maruti S-Presso

  • AMT वेरिएंट पर – ₹62,500 तक की राहत
  • पेट्रोल/ CNG मैनुअल पर – ₹57,500 तक की छूट

4. Maruti Celerio

  • AMT वेरिएंट पर – ₹67,500
  • पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट पर – ₹62,500 तक की छूट

5. Maruti Wagon R

  • LXI पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट पर – ₹1.05 लाख की बचत

6. Maruti Brezza

  • कॉम्पैक्ट SUV Brezza पर – ₹35,000 से ₹45,000 तक का डिस्काउंट

7. Maruti Ertiga

  • सात सीटों वाली Ertiga पर – ₹10,000 की छूट

Also Read This: अब टोल की झंझट खत्म: 15 अगस्त से शुरू होगा एनुअल पास, पूरे साल फ्री ट्रिप का फायदा

क्यों न चूकें यह ऑफर? (Maruti Suzuki Discount Offer)

  • भारी छूट – कीमतों में सटीक और मोटी कटौती
  • AMT वेरिएंट्स पर ज्यादा बचत – खासकर AMT गाड़ियों पर डिस्काउंट
  • जुलाई के महीने में सीमित समय के ऑफर – जल्दी निर्णय लेने पर फायदा

शॉपिंग गाइड टिप्स (Maruti Suzuki Discount Offer)

  1. Arena डीलरशिप में पहले टेस्ट ड्राइव कर लें
  2. कीमत और ऑफ़र के अलावा फाइनेंस व EMI ऑप्शन देख लें
  3. एक्सचेंज और एक्स्ट्रा एड-ऑन ऑफर्स की जानकारी लें
  4. फाइनली डिस्काउंट कन्फर्म कर, बुकिंग भरें

Also Read This: Bharat Mobility Expo: नई तारीख का हुआ ऐलान, जानें कहां और क्या होगा खास