Maruti Suzuki Share Price: मार्केट एक्सपर्ट और वेंचुरा सिक्योरिटी से जुड़े विनीत बोलिनजकर ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने मारुति सुजुकी के शेयर पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि आने वाले 2 साल के दौरान इसमें करीब 50 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

इन 2 साल बाद भी शेयर का अच्छा प्रदर्शन जारी रह सकता है. जानकार आगे कहते हैं कि मारुति सुजुकी अगले 4 से 5 साल में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकती है.

एसयूवी सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश में मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी पर एक्सपर्ट बोलिनिजकर का मानना है कि यह कंपनी ऑटो सेक्टर में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सेडान और छोटी कारों के मामले में मारुति सुजुकी एक बेहतरीन कंपनी साबित हुई है.

कंपनी अब अपने बिजनेस का दायरा बढ़ाते हुए एसयूवी सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. जानकारों के मुताबिक, कंपनी एसयूवी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 फीसदी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

आने वाले समय में कई नए मॉडल देखने को मिलेंगे

मारुति सुजुकी आने वाले समय में अपने कई मॉडल्स को बाजार में पेश करती नजर आ सकती है. कंपनी ने बुधवार को पांच दरवाजों वाली मारुति जिम्नी को बाजार में उतारने के लिए लॉन्च कर दिया है.

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी का यह मॉडल एसयूवी सेगमेंट में आता है. इस लॉन्च के बाद मारुति अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी को कड़ी टक्कर दे सकेगी. आने वाले समय में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार पर भी जोर देती नजर आएगी.

मई 2023 में मारुति सुजुकी की बिक्री के आंकड़े

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में मई महीने में बेचे गए वाहनों की संख्या का ब्योरा सामने रखा था. जिसके मुताबिक मई 2023 में कंपनी ने कुल 178083 यूनिट्स की बिक्री की थी. मई 2022 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 161413 यूनिट रही. यानी साल-दर-साल आधार पर 10% की ग्रोथ देखी गई है.

कंपनी ने मई 2023 के दौरान घरेलू बाजार में कुल 151606 यूनिट्स की बिक्री की है. मई 2023 के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 26477 यूनिट्स का निर्यात भी किया है, हालांकि मई 2022 के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 26477 यूनिट्स का निर्यात किया है. कुल 27191 इकाइयां.