Maruti Suzuki ने भारत में Engage नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया है. एक लीक हुए पेटेंट दस्तावेज का खुलासा हुआ है. कार निर्माता ने मार्च 2023 में इस ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, और आधिकारिक वेवसाइट के मुताबिक ट्रेडमार्क का स्टेटस “औपचारिकता चेक पास’ बता रहा है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि यह नाम किस मॉडल के लिए तय होगा. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki Engage नाम का इस्तेमाल आनेवाली प्रीमियम एमपीवी या 7-सीटर एसयूवी के लिए किया जा सकता है.

हाल ही में एक ऑनलाइन डॉक्युमेंट लीक हुआ है जिसमें कंपनी ने नया ट्रेडमार्क ‘Engage’ के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई एमपीवी कार के लिए कर सकती है. इस नई एमपीवी को लेकर एक और रिपोर्ट् सामने आई है कि, ये मौजूदा Toyota Innova Hycross पर बेस्ड होगी. जिसके बारे में हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था.

Maruti Suzuki Engage के संभावित फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने हाल में अपनी ऑन-न्यू क्रॉसओवर एसयूवी फ्रोंक्स लॉन्च की है. फ्रोंक्स को भारत में 7,46,500 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो टॉप-स्पेसिफिकेशन वेरिएंट के लिए 13.14 लाख रुपये तक है. SUV दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है- एक 1.2-लीटर पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, फ्रोंक्स के बेस और मिड-स्पेसिफिकेशन मॉडल बलेनो के साथ 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर, एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शेयर करते हैं. ये इंजन मैक्सिमम 90 PS की पावर और 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करते हैं 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दोनों उपलब्ध हैं.

मारुति सुजुकी एंगेज में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ल सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ओटोमन फंक्शन के साथ सेकेंड रो सीट्स, डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी.

लुक और डिजाइन

मारुति सुजुकी की नई प्रीमियम एमपीवी जुलाई 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. Maruti Engage (यदि यह नाम एमपीवी के लिए इस्तेमाल किया जाता है) देश में इंडो-जापानी कार निर्माता का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा. नई मारुति एमपीवी की डिजाइन और स्टाइलिंग टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से थोड़ी अलग हो सकती है. मॉडल में ब्रांड की सिग्नेचर ग्रिल (संभवतः ग्रैंड विटारा के जैसी) के साथ-साथ नए डिजाइन किए गए हेडलैंप, टेललैंप और फ्रंट बम्पर होंगे. इनोवा हाइक्रॉस की तरह, नई मारुति एंगेज एफडब्ल्यूडी (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ मोनोकॉक टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.

कितनी होगी कीमत

नई मारुति प्रीमियम एमपीवी की कीमतें 19 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है.