रायपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना कल है, लेकिन उससे पहले ही अमित जोगी ने बूथवार आँकड़ा जारी करते हुए 11 हजार से अधिक मतों से जीत का दावा ठोक दिया है. यही नहीं अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर धांधली करने भी आरोप लगाया है. अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि सरकार चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर सकती है. इसलिए मरवाही में मतगणना को प्रभावित करने मंत्री जयसिंह अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को भेज दिया है. अमित जोगी ने सोशल मीडिया में जारी अपने बयान निर्वाचन आयोग इस मामले में संज्ञान लेने और दोनों ही नेताओं को मतगणना स्थल से 10 किलोमीटर तक दूर रखने की अपील की है.

अमित जोगी ने कहा कि-  मैं JCCJ-भाजपा गठबंधन का ‘एग्ज़िट पोल’ आपके साथ साझा कर रहा हूँ. इसमें 3-5% गलती की सम्भावना है. इसके अनुसार हमारे गठबंधन को कम से कम 11,140 की बढ़त (+/-3%= 4,327) मिलने की प्रबल सम्भावना है.

ये हैं बूथवार आँकड़े-






हालांकि अमित जोगी की ओर से जारी किए गए इन आंकड़े और उनका दावा कितना सही यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा.