रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन का कल आखरी दिन है। आज भाजपा प्रत्याशी सहित 4 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा वहीं 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 4 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए और इस प्रकार 15 अक्टूबर की अवधि तक कुल सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जबकि 16 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र लिए हैं। गुरुवार को निर्दलीय सोनमती सलाम, भारतीय जनता पार्टी के डॉ. गंभीर सिंह, निर्दलीय प्रतापसिंह, निर्दलीय अर्पण सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
बात दें कि मरवाही विधानसभा निर्वाचन में एक लाख 90 हजार 907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 97 हजार 209 महिला, 93 हजार 694 पुरूष तथा 04 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। विगत विधानसभा निर्वाचन -2018 की तुलना में इस बार मरवाही में 6 हजार 886 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-मरवाही के लिए निर्वाचन होगा। अनुसूचित जनजाति (अजजा) के लिए आरक्षित इस सीट के लिए अभ्यर्थी अपने नामांकन शुक्रवार 16 अक्टूबर तक दाखिल कर सकते हैं।नामांकनपत्रों की जाँच 17 अक्टूबर को होगी जबकि अभ्यर्थी अपने नाम 19 अक्टूबर 2020 तक वापस ले सकेंगे। मरवाही विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए मतदान 3 नवंबर 2020 को होगा,जबकि मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी।