विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी रही। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान जारी है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला।

भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह अपनी पत्नी डॉ. मंजू सिंह के साथ ग्राम लटकोनिखुर्द के मतदानं केंद्र क्रमांक 138 पहुचे और वोट डाला। मतदानं के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मरवाही की जनता होशियार है अपने मतदानं का प्रयोग जरूर करेगी। जोगी परिवार के साथ जो अन्याय हुआ उसका बदला यहां की जनता जरूर लेगी। बाहरी प्रत्याशी की बात पर कहा कि मैं यहां पैदा हुआ हूं, इस बात को बोलने वालों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शिक्षा और स्वास्थ्य यहां की मुख्य समस्या है जब तक मरवाही पढ़ेगा नहीं तब तक आगे कैसे बढ़ेगा।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव ने कुम्हारी के बूथ क्रमांक 49 में मतदान किया। ध्रुव ने कहा कि मैं जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हु 20 वर्षो से लगातार मरवाही की जनता के बीच मे रहा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ का मुझे बहुत सपोर्ट मिला है।